झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग डॉक्टर कृपाल सिंह सिद्धू को पद्म भूषण अवार्ड देने के लिए अपनी अनुशंसा के साथ मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्रालय को पत्र भेजेगी : ज्योति माथारू
झारखंड सरकार के राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह माथारू ने डॉक्टर कृपाल सिंह सिद्धू को झारखंड सिख रतन सेवा अवॉर्ड दिए जाने पर सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी झारखंड गुरुद्वारा कमेटी तखत श्री हरमंदिर जी पटना साहिब कमेटी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि राज्य अल्पसंख्यक आयोग अपनी अनुशंसा के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र भेज कर डॉक्टर कृपाल सिंह सिद्धू को पद्म भूषण अवार्ड देने का अनुरोध करेगी साथ ही गृह मंत्रालय को भी उचित कार्रवाई करने के लिए पत्र की एक कॉपी भेजी जाएगी प्रधान भगवान सिंह द्वारा सरकार से संबंधित कई अन्य समस्याओं का जिक्र किए जाने पर उन्होंने कहा समाज सरकार से संबंधित समस्याओं को दूर करने का समय-समय पर प्रयास करते रहेंगे यह बातें उन्होंने सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी कार्यालय में हुई बैठक को संबोधित करते हुए कहि
इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह चेयरमैंन सरदार शैलेंद्र सिंह पटना साहब के महासचिव इंद्रजीत सिंह एवं अन्य द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया इस मौके पर सीनियर उपाध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह भाटिया निशांन सिंह चंचल सिंह कुलदीप सिंह शेरगिल महासचिव अमरजीत सिंह गुरचरण सिंह कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह सलाहकार सुखदेव सिंह बिट्टू ज्ञानी कुलदीप सिंह जसवंत सिंह परमजीत सिंह रोशन दर्शन सिंह कल हरविंदर सिंह गुल्लू जगतार नागी सेंट्रल नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह इंदर सिंह इंदर एवं कई अन्य लोग उपस्थित थे।