रांची: झारखंड में सियासी हलचल काफी तेज हो गयी है. यूपीए के विधायक तीन बसों में सवार होकर सीएम आवास से निकल गये है. तीनों बसों को सीएम आवास के पीछे वाली गेट से निकाला गया है. विधायकों को खूंटी के लतरातू डैम ले जाया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तीनों बसों में कुल 41 विधायक हैं. विधायकों के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल है. पुख्ता सूत्रों के मुताबिक खूंटी डैम में अस्थाई रिजॉर्ट बनाया गया है जहां मुख्यमंत्री, कैबिनेट के सभी मंत्री,विधायक डेरा डालेंगे. बता दें कि मुख्यमंत्रीआवास से बसों के निकलने से पहले पिछले गेट में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. आशंका जतायी जा रही है कि तीनों बसों को सिमडेगा के रास्ते छत्तीसगढ़ ले जाया जायेगा. पुलिस प्रशासन के लाव लश्कर के साथ उत्तर प्रदेश के नंबर की भी गाड़ी नजर आयी.
Related Articles
वैकुंठ एकादशी का भव्य आयोजन: आंध्र भक्त श्री राम मंदिरम, बिस्टुपुर में भक्त बालाजी के दर्शन को उमड़े
January 10, 2025
विधायक सरयू राय, पूर्व विधायिका सहित कई राजनेता, पंचायत प्रतिनिधियों,समाजसेवी पंसस सुनील गुप्ता के पिता के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित किए
January 10, 2025