FeaturedJamshedpurJharkhandNational

झारखंड में भी हिमांचल जैसी घटना कभी भी घट सकती है, लोकसभा से पहले नाराज़ विधायक का पिक्चर रिलीज होने की चर्चा

हिमाचल सरकार में विधायकों की बात नहीं सुनी जा रही थी, उसी तरह झारखंड में भी कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं और सरकार में बैठे मंत्री नाराज़ विधायक की नहीं सुनते है

संतोष वर्मा

चाईबासा।हिमांचल जैसी घटना झारखंड में कभी भी घट सकती है।जिस तरह हिमाचल सरकार में विधायकों की बात नहीं सुनी जा रही थी, उसी तरह झारखंड में भी कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं और सरकार में बैठे मंत्री नाराज़ विधायक की नहीं सुनते हैं।हाल के घटना सिर्फ ट्रेलर था,पिक्चर अभी बाकि है, क्योंकि नाराज़ विधायक लोग की बात को पार्टी नज़र अंदाज़ कर रही है,यूं कहा जा सकता है कि नाराज़ विधायक को आश्वाशन का घुट्टी पीला कर दिल्ली से वापस भेज दिया।लोकसभा से पहले नाराज़ विधायक का पिक्चर रिलीज होने की चर्चा है।
हिमाचल प्रदेश की घटना से झारखंड सरकार को सबक लेने की जरूरत है।
नाराज़ विधायक लोग की नाराजगी को दिल्ली के नेता हल्के में ले रही है।झारखंड कांग्रेस कमिटी के ढुलमुल नीति से नाराज़ विधायक भी हिमानचल जैसी घटना को अंजाम दे सकतें हैं।आदिवासी विधायकों की उपेक्षा पार्टी को भारी पड़ सकती है। लोकसभा से कांग्रेस पार्टी में भूचाल ला सकते हैं नाराज़ विधायक।

Related Articles

Back to top button