ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

निर्देशक तिलक कुमार वर्मा मिले बोकारो के आर्या से, सम्पूर्ण झारखंड को पदयात्रा कर लोगो को कर रहे जागरूक

86 दिनों में लगभग 1000 किलोमीटर से भी ज्यादा चल चुके है आर्या गुप्ता

चाईबासा। बोकारो के रहने वाले आर्या गुप्ता सम्पूर्ण झारखंड घूमने अकेले निकल गए। आर्या ने बताया की वो 18 दिसम्बर 2022 को बोकारो से निकले थे । पदयात्रा कर अलग अलग शहरों एवं गांव में जाकर आज के युवाओं को जागरूक कर रहे है। उन्होंने बताया कि झारखंड के बारे लोगो को अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से बता रहे। यहाँ की संस्कृति यहां का वातावरण, रहन सहन इनके यूट्यूब चैनल फ्लाइंग आर्या 15 पर देख सकते है। पदयात्रा के दौरान आर्या गुप्ता शनिवार को 86वें दिन चाईबासा पहुंचे है। रविवार की शाम न्यूज़ धमाका के ब्यूरो चीफ व केपीसी मूवीस इंडिया के निर्देशक तिलक कुमार वर्मा ने रास्ते मे जाते देख आर्या को अपने आवास में बुलाया एवं उनसे बाते कर जानकरी ली। बातचित के दौरान इस यात्रा के बारे काफी जानकरी मिली। आर्या दो दिन बाद फिर चाईबासा से जगन्नाथपुर के तरफ जाएंगे एवं सेरेंगसिया घाटी और भी ऐसे जगह पर जहाँ अच्छा जानकरी मिले वहां पर विडियो के माध्यम से लोगो तक जानकरी देंगे। इस दौरान निर्देशक तिलक कुमार वर्मा ने कहा कि आज के युवाओं को आर्या गुप्ता से प्रेरित होना चाहिए। जिस तरह आर्या अपने संस्कृति को दिखा रहे है। मुलाकात के बाद आर्या पुनः अपने यात्रा पर निकल पड़े। तिलक वर्मा ने उनको उज्ज्वल भविष्य एवं बेहतर कार्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।

Related Articles

Back to top button