FeaturedJamshedpurJharkhandNational
झारखंड में अब 21, 22 व 23 फरवरी को बारिश की संभावना पुरी
झारखंड/जमशेदपुर । झारखंड में बारिश होने की संभावनाएं अभी समाप्त नहीं हुई है. झारखंड मौसम विभाग की ओर से शनिवार को बताया गया है कि 21, 22 और 23 फरवरी को बारिश हो सकती है. हल्के दर्जे की होनेवाली बारिश राज्य के कुछ हिस्से में कहीं-कहीं पर हो सकती है । 21 फरवरी के बारे में बताया गया है कि राज्य के उत्तर पूर्वी भागों में कहीं-कहीं पर हल्के दर्जे दी बारिश हो सकती है । इसमें झारखंड का देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज जिला शामिल है । झारखंड मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि अभी सुबह के समय धुंध और कोहरे का सामना लोगों को करना ही पड़ेगा । 20 फरवरी को आसमान पर आंशिक रूप से बादल छाए रहने के लिए भी अलर्ट किया गया है ।