ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना जागरूकता वाहन को जिला प्रशासन के पदाधिकारीयों ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय परिसर से जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त कुलदीप चौधरी के द्वारा उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, सहायक समाहर्ता अर्णव मिश्रा व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खण्डेलवाल की उपस्थिति में झारखंड सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का वृहद जागरूकता के उद्देश्य से 3 प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। योजना के निमित्त बताया गया कि इसके अंर्तगत 21 वर्ष पूर्ण एवं 50 वर्ष से कम आयुवर्ग की सभी महिलाओं/बहनों को इससे जोड़ा जाएगा। योजना तहत योग्य महिलाओं/बहनों को लाभ प्रदान करने के लिए 03 अगस्त से 10 अगस्त 2024 तक ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक पंचायत और शहरी क्षेत्रों में प्रत्येक वार्ड में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत आवेदन पत्रों का वितरण निःशुल्क आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका के माध्यम से किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button