FeaturedJamshedpurJharkhandNational

झारखंड मुक्ति मोर्चा पूर्वी सिंहभूम की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय


जमशेदपुर। झारखंड मुक्ति मोर्चा पूर्वी सिंहभूम जिला समिति के द्वारा केंद्र समिति के निर्देशानुसार बुथ स्तर पर समितियों के गठन हेतु जिला स्तर पर बनाई गई प्रखंड परवेक्षको की बैठक स्थानीय परीसदन में संपन्न हुई।

बैठक में प्रखंड स्तर पर नियुक्त प्रखंड परिवेक्षको को प्रखंड समिति एवं पंचायत समिति से समन्वय स्थापित करते हुए बूथ कमेटी बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी प्रखंड समिति एवं शहरी निकाय में नगर समितियों की आगामी बैठक 22 नवम्बर 2023 को आयोजित की जाएगी, जिसमें नियुक्त किए गए परिवेक्षक अपने-अपने प्रखंड में प्रखंड समिति के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश देंगे।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि बुथ कमिटी गठन के साथ-साथ सदस्यता अभियान भी चलाया जाएगा। बुथ कमेटी गठन की प्रक्रिया आगामी 15 दिसंबर 2023 तक पूर्ण कर ली जाएगी।

बैठक में मुख्य रुप से केंद्रीय कार्यकारणी सदस्य एवं 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष श्री मोहन कर्मकार, पूर्व सांसद श्रीमती सुमन महतो, शेख बदरुद्दीन, बीर सिंह सुरेन, जिला सचिव घनश्याम महतो, सागेन पूर्ति, पिंटु दता, बागराई मारडी, अरुण प्रसाद, युगल किशोर मुखी, नंदू सरदार, अजय रजक, हीरा मुनी मुर्मू, कमलजीत कौर गिल, नरोत्तम दास आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button