FeaturedJamshedpurJharkhand

“चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ रहो ” अभियान के चौथे चरण की शुरुआत, निदेशक डीआरडीए ने जागरूकता रथ को दिखाया हरी झंडी

महिलाओं एवं किशोरियों को माहवारी के प्रति जागरूक करेगा रथ

जमशेदपुर ।” चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ रहो ” अभियान के तहत समाहरणालय परिसर से निदेशक डीआरडीए श्री सौरभ सिन्हा द्वारा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मौके पर कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता श्री अभय टोप्पो व सभी जिला समन्वयक मौजूद रहे । 05 जून से 12 जून 2023 तक चलाये जा रहे इस अभियान के तहत हर दिन अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा माहवारी के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा।

कार्यपालक अभियंता ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत माहवारी प्रबंधन हेतु आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता रथ रवाना किया गय। यह जागरूकता रथ जिले के सभी प्रखंडों के सभी पंचायतों में घूम घूम कर महिलाओं एवं किशोरियों को माहवारी के समय बरती जाने वाली सावधानियों आदि के प्रति जागरूक करने का कार्य करेगा। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी किशोरियों एवं महिलाओं में माहवारी स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा व्यवहार परिवर्तन सुनिश्चित करने हेतु इस कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित करते हुए सफल बनाये ।

Related Articles

Back to top button