झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्यों में हुई बेहताशा वृद्धि के खिलाफ पीएम का पुतला फूंका

जमशेदपुर। झामुमो जमशेदपुर नगर के पूर्व नगर सचिव गोपाल महतो के नेतृत्व में बिस्टुपुर के वोल्टास गोल चक्कर के पास देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया गया, बीते कई दिनों से लगातार पेट्रोल, डीज़ल , रसोई गैस के दामों में बृद्धि किये जाने के विरोध में
गोपाल महतो ने कहा भाजपा कभी भी गरीव जनता के बारे में नहीं सोचती है, केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार जनता को हमेशा ठगने का काम किया है, उत्तरप्रदेश के चुनाव जैसेही ख़त्म हुआ भाजपा अपना रंग दिखाने लग गया और पेट्रोल, डीज़ल, रसोई गैस के साथ सभी आबश्यक बस्तुओ के दाम बढ़ाना शुरू कर दिया
इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से झामुमो नेता गोपाल महतो के साथ अंकित सिंह, राजेश महतो, मनिल महतो,मनीष कुमार, चन्दन महतो,धनाई मुर्मू,राकेश रजक, शिव शंकर महतो,रॉकी सिंह,सोनू, ऋषि प्रसाद, इंदरपाल सिंह,कृपाल सिंह,कैलास महतो, चित्तो गोप,राहुल मारदी, मानस घोष, शाहिल,मंगल कालिंदी, रोहित महतो, सचिन लोहार, मनोज मरार उपस्थित थे