झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता महावीर मुर्मू सरस्वती पूजा पंडाल में हुए शरीक
जमशेदपुर। पूर्वी विधानसभा जमशेदपुर कृष्णानगर में स्टार ब्वॉयज क्लब के ओर से विद्या की देवी मां सरस्वती पुजा पंडाल का उद्घाटन समारोह में झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता महावीर वर्मा कहते थे के रूप में शामिल हुए और भव्य पूजा पंडाल का फीता काटकर उद्घाटन किये।
इस अवसर पर महावीर मुर्मू ने संबोधित करते हुए कहा शिक्षा ही ऐसा धन है जिसको आप जितना लोगो बीच बंटेएगा आपके पास से कभी समाप्त नहीं होगा बल्कि और बढ़ जायेगा। और घर का एक बच्चा शिक्षा ग्रहण कर लेता है तो तो परिवार शिक्षित हो जाता है समाज शिक्षित होता है तो धीरे-धीरे एक मोहल्ला शिक्षित हो जाता है हम सभी का प्रयास होना चाहिए अपने क्षेत्र का एक-एक बच्चा स्कूल जाए और शिक्षा ग्रहण करे।
इस अवसर मुख्य रूप से सुरज गौड़ मनोज तांती कृष्णा कमांत संतोष कमांत सूरज कन्हैया कुमार अभिषेक कुमार सचिन कुमार सुभाष कुंदन कारण अमित प्रकाश विवेक शिवा कुणाल सागर राजा आनंद विशाल निहार आदि उपस्थित थे।