FeaturedJamshedpurJharkhandNational
झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता महावीर मुर्मू में श्राद्ध क्रम में सहयोग किया
पोटका प्रखंड के डोमजुड़ी पंचायत के ग्राम राजदोहा टोला बाड़ेघुटु निवासी चंद्र मोहन हांसदा का विगत दिनों अकाश्मिक देहांत हो गया था, देहांत उपरांत भरा- पूरा परिवार छोड़ गए,जिसका श्राद्धकर्म के लिए झामुमो नेता महावीर मुर्मू ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उनके भाई बिक्रम हांसदा एवं पत्नी बेलबुती हांसदा से मिलकर शोक संवेदना प्रकट किया एवं श्राद्धकर्म हेतु सुखा राशन देकर सहयोग किया गया। सुखा राशन में चावल, आटा, दाल, आलू, प्याज, तेल, मसाला, नमक आदि। महावीर मुर्मू ने पीड़ित परिवार से कहा की आगे भी हर संभव दुःख सुख में आप सभी के साथ रहूंगा। मौके पर माटकू पंचायत के पूर्व मुखिया बिल्टु हांसदा, डोमजुड़ी पंचायत समिति सदस्य जालिम मार्डी,मनोज तांती,कारण वीर कालिंदी,आदि उपस्थित थे।