झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कार्यालय में सनातन मांझी का 83 वा पुण्यतिथि मनाया गया
जमशेदपुर। सोमवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला समिति पुर्वी सिंहभूम की ओर से जिला कार्यालय साकची जमशेदपुर में दो बार का पोटका से विधायक रहे एवं समाजसेवी सह वरिष्ठ नेता झामुमो स्वर्गीय सनातन माझी का 83 वाॅ पुण्यतिथि मनाया गया। वरिष्ठ नेता शेख बदरूद्दीन ने कहा माझी सहाब बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे । माझी सहाब विधायक रहते एलबीएसएम काॅलेज करनडीह का स्थापना किया था जो आज मील का पत्थर साबित हो रहा है इस LBSM कालेज में आर्ट्स ओर कामर्स की पढ़ाई नियमित रूप से होती है और यहां के आदिवासी मुलवासी दलित ओबीसी वर्ग के लोग पुरी तरह लाभ ले रहे हैं। इस पुण्यतिथि कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित कोल्हान परिवहन प्राधिकरण सदस्य सह जिला बीस सुत्री क्रियान्वयन समिति सदस्य प्रमोद लाल, जिला उपाध्यक्ष सागेन पुरती, राज लकड़ा, जिला अध्यक्ष दलित मोर्चा अजय रजक, प्रीतम हेम्ब्रम, गुरमीत सिंह गिल, उमानाथ झा, नगर अध्यक्ष मानगो फते चन्द टुडू, सचिव उमर खान, प्रावक्ता प्रभात सिंह, अब्दुल बारी अंसारी, जितेन्द्र कुमार ठाकुर, फैयाज अहमद खान , माझी बाबा रमेश मुर्मू, धीरेन मारडी, मोहम्मद जमील अख्तर, पिन्टु लाल थे ।