झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कार्यालय में बाबा भीमराव अंबेडकर को दी गई श्रद्धांजलि
जमशेदपुर। रविवार को केन्द्रीय समिति के निर्देशानुसार झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला समिति पुर्वी सिंहभूम की ओर से जिला कार्यालय के समक्ष बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी का 133 वाॅ जन्म जयंती समारोह मनाया गया। झामुमो केन्द्रीय समिति के निर्देश पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया किया गया। जिस तरह से नरेन्द्र मोदी सरकार ने भारत के संविधान की धाज्जियाॅ उड़ा रही है। पूरा देश शर्मशार है। उसी संविधान को बचाने के लिए ये कार्यक्रम आयोजित की गई है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित जिला बीस सुत्री क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष सह वरिष्ठ नेता मोहन कर्मकार, बीर सिह सुरेन, शेख बदरूद्दीन, प्रमोद लाल, खुदू उरांव, जिला उपाध्यक्ष अरुण प्रसाद, सुनील महतो, राज लकड़ा, चन्द्रवती महतो, प्रीतम हेम्ब्रम,अजय रजक, पीक राय, फतेह चन्द टुडू, मोहम्मद समद, उमानाथ झा, अरूण सिंह राजा, डी राकेश राव, राजकुमार सिंह, रायसेन सोरेन, जमील अख्तर, बासु कर्मकार, हसीन अहमद, अब्दुल बारी अंसारी थे।