FeaturedJamshedpurJharkhandNational

झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कार्यालय में शेख बदरुद्दीन ने किया झंडातोलन

जमशेदपुर। शुक्रवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला समिति पुर्वी सिंहभूम की ओर से जिला सम्पर्क कार्यालय में गणतंत्र दिवस मनाया गया। राज्य के 15 सुत्री क्रियान्वयन समिति के सदस्य सह पार्टी के वरिष्ठ नेता शेख बदरूद्दीन के हाथों झण्डातोलन किया गया। झण्डा को सलामी एवं राष्ट्रीय गीत गाकर 75 वाॅ गणतंत्र दिवस बड़े धुम धाम से मनाया। शेख बदरूद्दीन ने कहा राष्ट्रीय झंडा ओर संविधान का हमेशा सम्मान करनी चाहिए क्योंकि यही हमें जिने की राह दिखाती है बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर धन्यवाद के पात्र हैं जो हमें सर उठाकर जिना सिखाया। जिला बीस सुत्री क्रियान्वयन समिति कीसह कोल्हान परिवहन प्राधिकरण सदस्य प्रमोद लाल ने कहा झण्डातोलन के समय सभी को रूख कर झण्डा को सलामी देनी चाहिए तकी भारत देश को आजाद करने के लिए शहीद हुए वीर सपुत की आत्मा को शांति मिल सके। इस झण्डातोलन कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित बीरसिह सुरेन, जिला उपाध्यक्ष सागेन पुरती अरूण प्रसाद, राज लकड़ा,प्रीतम हेम्ब्रम श्यामल रंजन सरकार, बिनोद डे, सुदर्शन स्वाशी, मोहम्मद समद, उमानाथ झा,कालू गोराई, गुलरेज खान,अनवर अली, झरना पाल,बाल्ही दुर्गा बोयपाई,मारडी,रजनी दास, सविता दास, आशा देवी, रानू मण्डल,पिन्टु लाल,सोनू हेम्ब्रम, राजकुमार सिंह, अब्दुल बारी अंसारी,विजय महतो,अनिया राव, उज्जवल दास, रेहान खान थे।

Related Articles

Back to top button