झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कार्यालय में शेख भिखारी और शाहिद टिकैत उमराव का शहादत दिवस मनाया गया
जमशेदपुर। सोमवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला समिति पुर्वी सिंहभूम की ओर से जिला सम्पर्क कार्यालय में भारत देश के लिए अपनी जान की आहुति देने वाले शहीद शेख भिखारी और शहीद टीकैत उमराव का 166 वाॅ शहादत दिवस उनके चित्र पर माल्यार्पण कर मनाया गया । शेख बदरूद्दीन ने कहा कि पुरे देश में माननीय दिशोम गुरु वीर शिबू सोरेन के द्वारा हमेशा श्रद्धांजलि देने का काम किया आज हमें खुशी है कि दुसरे राजनीति दल भी मना रहे हैं । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित प्रमोद लाल,बीरसिह सुरेन, जिला उपाध्यक्ष सागेन पुरती, अरूण प्रसाद, फैयाज अहमद खान,प्रीतम हेम्ब्रम, मोहम्मद समद अंसारी, अब्दुल बारी अंसारी, उमानाथ झा, धीरेन मारडी, कालू गोराई, अरुण सिंह राजा,विक्टर सोरेन, विधायक प्रतिनिधि रायमुल बन्डरा, इन्दर पाल सिंह,सुरज गौड़,पिन्टु लाल,चन्दन लाल, हरदेव सिंह मानगो,आर श्रीनिवासन राव, हरजीत सिंह,रानू मण्डल थे।