FeaturedJamshedpurJharkhand

झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कमेटी की बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा

जमशेदपुर। झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला समिति पुर्वी सिंहभूम की कार्यकारिणी समिति की एक बैठक शुक्रवार को कदमा उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो सामुदायिक भवन में हुई। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सह विधायक श्री रामदास सोरेन ने की। बैठक में विगत दिनों केन्द्रीय स्तर पर मुख्यमंत्री सह केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में जिला के सभी प्रखण्ड अध्यक्ष, सचिवों की बैठक में दिए गये निर्दोषों को अनुपालन किये जाने पर चर्चा की गई। बैठक में सदस्यता अभियान के लिए प्रखण्ड अध्यक्ष एवं सचिवों को विशेष रूप से उत्तरदायित्व दिया गया। प्रखण्ड समिति को यथा शीघ्र पंचायत समितियों को गठन करने एवंपंचायत समिति के माध्यम से बुथ स्तर की समितियों को गठित करने का निर्देश दिया गया। बुथ स्तर की समितियों में 15-15 सदस्य होंगे जिसमें महिलाएं और पुरुष सदस्यों को शामिल किया जाएगा। पंचायत समिति को निर्देश दिया गया कि बुथ स्तर की समिति में शामिल सभी सदस्यों को पार्टी की सदस्यता अभियान के तहत सदस्य बनाया जाएगा। पंचायत स्तर पर बुथ समितियों के गठन की कार्रवाई का देखरेक प्रखण्ड समिति के अध्यक्ष एवं सचिवों के द्वारा किया जाएगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रखण्ड स्तर पर सदस्यता अभियान ओर पंचायत स्तरीय समितियों के गठन के लिए जिला में स्थित केन्द्रीय समिति सदस्य एवं जिला के वरिष्ठ नेताओं की 2-2 सदस्य पर्यवेक्षक दल नियुक्त किया जायेगा। इसकी सुची जल्द निर्गत की जाएगी। पंचायत समिति एवं बुथ समिति की गठन की कार्रवाई एक माह में पुर्ण करने का निर्देश दिया गया।आज की बैठक में मुख्य रूप से केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य सह जिला 20- सुत्री कार्यान्वयन समिति माननीय विधायक समीर महन्ती, माननीय विधायक संजीव सरदार, माननीय विधायक मंगल कालिंदी, माननीय विधायक सविता महतो, पुर्व सांसद सुमन महतो, राजू गिरी, बीरसिह सुरेन,आदित्य प्रधान, सुनील कुमार महतो,बबलू चौधरी, रोडेया सोरेन, जिला उपाध्यक्ष सागेन पुरती,बागराय मार्डी, अरूण प्रसाद, राजा सिंह, पुर्व जिला सचिव लालटू महतो, प्रीतम हेम्ब्रम,विद्यासागर दास,नन्टु सरकार,अजय रजक, महाबीरमुर्मू, जिला सचिव घनश्याम महतोभगत बास्के,समीर दास, अशोक महतो,गौरी शंकर महतो, श्यामल रंजन सरकार,सोनू अग्रवाल,पीके राय,नीता सरकार, झरना पाल,धीरेन मारडी,डी राकेश राव, बहादुर किस्कू, मिर्जा सोरेन, आशित मिश्रा, धनंजय कारूणामय,प्रधान सोरेन, सुधीर सोरेन, अर्जुन हांसदा, अश्विनी महतो, चंद्रावती महतो,शयामापदो महतो,वकील हेम्ब्रम, मोहम्मद समद, इन्दर पाल सिंह,द्रोपति मुण्डा, वेंकट राव, थे।

Related Articles

Back to top button