झारखंड मुक्ति मोर्चा के नगर सचिव गोपाल महतो ने कई स्थानों पर किया झंडोत्तोलन
जमशेदपुर । देश के स्वतंत्रता दिवस के 77 वी वर्ष गांठ पर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के जमशेदपुर के पूर्व नगर सचिव गोपाल महतो ने मुख्य अतिथि के रूप मे सोनारी बिरसा बस्ती, सोनारी आषाढ़ी काली मंदिर प्रांगण ,दयानंद प्राथमिक मध्य विद्यालय सहित विभिन्न स्थानों पर तिरंगा झंडात्तोलन किया,
झामुमो नेता गोपाल महतो ने कहा आज हम देशवासी 77वी वर्ष गांठ पर अमृत महोत्सव मनारहे हैं,आज की आजादी उन शहीदों के नाम जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए एवम उन शहीद जवानों जो भारत माता की रक्षा के लिए देश के सीमाओ पर आपने प्राणों की आहुति दे दिए उनसभी शहीदों को हृदय से नमन साथ ही साथ उन सभी जवानों को तहे दिल से धन्यवाद जो अपने परिवार से दूर रहकर देश के सीमाओ पर भारत माता की रक्षा के लिए सदेव खरे हैं,
इस झंडात्तोलन में झामुमो नेता गोपाल महतो के साथ अंकित सिंह,रोकी सिंह,मानिल महतो,रोहित लोहरा,चंदन महतो,सूरज सिंह,संतोष प्रजापति सहित कई लोग मौजूद थे।