झारखंड प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पश्चिमी सिंहभूम झारखंड की ओर से जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री अभय कुमार शील को दी गई विदाई
चाईबासा।झारखंड प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष श्री मनोज राउत के अगुवाई में जिला के शिक्षकों की ओर से पिछले 3 साल के कार्यकाल में जिला के शिक्षकों के लिए हमेशा से हर परिस्थिति में सेवा दिए, जिला शिक्षा पदाधिकारी को बेहतर कार्य के लिए धन्यवाद तथा आगे के लिए शुभकामना दिया गया। ज्ञात हो कि पिछले दिनों सरकार के द्वारा जारी आदेश के अनुसार पश्चिमी सिंहभूम जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री अभय कुमार शील को गुमला जिला के लिए स्थानांतरण कर दिया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी जिला में रहकर शिक्षा विभाग को संभालते हुए सभी शिक्षकों कि जो भी समस्याएं थी समय-समय पर निदान करते रहे । वह क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी के रूप में नियुक्त हुए थे, परंतु जिला में जिला शिक्षा अधीक्षक और जिला शिक्षा पदाधिकारी का पद खाली होने के कारण उन्हें तुरंत जिला शिक्षा अधीक्षक और जिला शिक्षा पदाधिकारी का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया और उन्होंने अपने छोटे से कार्यकाल में बहुत ही अच्छे तरीके से जिला को संभाला। इसके लिए संघ की ओर से उन्हें धन्यवाद दिया गया तथा बेहतर कार्य के लिए शुभकामनाएं दी गई। साथ ही पदोन्नति कर फिर से अपने जिला में आने के लिए शुभकामना दिया। एनएमओपिएस के जिला अध्यक्ष सपन कुमार साहू भी जिला शिक्षा पदाधिकारी को शुभकामना देने के लिए मौजूद थे। संघ की ओर से जिला सचिव श्री मंजीत बानरा, प्रखंड तांतनगर के प्रभारी सुश्री डोली टुडू, प्रखंड खुंटपानी के प्रभारी श्री रेमिल हाइबुरु तथा जिला के मीडिया प्रभारी श्री मानोस कुमार गोराई, सभी ने आगे के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को शुभकामना दिया।