ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhand

झारखंड प्रदेश कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस की आनलाईन मिटिंग सम्पन्न

भारत जोडों यात्रा 20 नवम्बर को साउथ छोटानागपुर में व 21 को कोल्हान में

जमशेदपुर। झारखंड प्रदेश कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस की आनलाईन मिटिंग प्रदेश अध्यक्ष शैलेश पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित की गई जहाँ मुख्य वक्ता के रूप में अखिल भारतीय कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय गाबा शामिल हुए. मिटिंग को संबोधित करते हुए संजय गाबा ने जिलाध्यक्षों की क्लास लगाई एवं जल्द से जल्द जिला कमेटी एवं ब्लॉक अध्यक्षों की सूची प्रदेश अध्यक्ष के समझ प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि केकेसी का विस्तार युद्ध स्तर पर डॉ उदित राज के नेतृत्व में किया जा रहा है एवं संगठन के प्रति समर्पित लोगों को संगठन में जगह दिया जा रहा है, उन्होंने शैलेश पांडेय से संगठन में केवल पद लेकर संगठन के प्रति जवावदेही ना रखने वालों को बाहर का रास्ता दिखाने के निर्देश दिए. शैलेश पांडेय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 20 नवम्बर को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय गाबा दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रहे हैं।

इसी क्रम में उन्होंने जिलाध्यक्षों एवं प्रदेश पदाधिकारियों को 20 नवम्बर को साउथ छोटानागपुर एवं 21 नवम्बर को कोल्हान में भारत जोडो यात्रा के अन्तर्गत पदयात्रा आयोजित करने के निर्देश दिए, साथ ही सभी जिलाध्यक्षों को 20 नवम्बर तक जिला एवं ब्लॉक कमेटी प्रस्तुत करने का अलटीमेटम दिया साथ ही जिस प्रकार भाजपा की ऐजेंसी बनकर आईटी एवं ईडी कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल एवं प्रदीप यादव को केन्द्र सरकार के इशारे पर परेशान कर रही है उसके खिलाफ सभी जिलाध्यक्षों को जिला मुख्यालय पर जोरदार विरोध दर्ज कराने की बात कही. बैठक को प्रदेश कांग्रेस नेत्री एवं पूर्वी सिंहभूम प्रभारी रमा खलको ने केकेसी के कार्यकर्ताओं को जोरदार ढंग से असंगठित क्षेत्र के कामगारों को संगठन से जोड़ने का काम करने एवं 2024 चुनाव में कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने की बात कही. बैठक का संचालन कार्यालय प्रभारी आशुतोष सिंह ने किया. बैठक में मुख्य रूप से अवधेश सिंह, राजा सिंह राजपूत, हसलुदीन खान, कौशल कुमार, जवाहरलाल महाली, फिरोज आलम, रामा शंकर पांडेय, अंजन राय, अनिल सिंह, कामिल अंसारी, बरदुल राम, अशोक सिंह सहित अन्य शामिल थे.

Related Articles

Back to top button