FeaturedJamshedpurJharkhand

झारखंड प्रदेश इरफान और बाबर की जागीर नहीं है बल्कि सनातनी धर्म स्थली है :- पप्पू उपाध्याय

जमशेदपुर । हिंदू जागरण मंच के जिला महामंत्री पप्पू उपाध्याय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की पिछले दिनों झारखंड के विवादित और चर्चित दो नेताओं द्वारा बजरंग दल को बैन लगाने और केरला फिल्म को झारखंड में रोक लगाने की बात करने वालो को हिंदू जागरण मंच खुली चुनौती दे रही है,अगर दम है तो रोक लगाने का प्रयास करे आपके हार वार का प्रतिकार करने को तैयार बैठी है मंच , पूरे झारखंड प्रदेश में हिंदू जागरण मंच सिनेमा दिखाने वाले थियेटर को जिसमे केरला फिल्म लगेगी उसे के लिए सुरक्षा कवच का काम करेगी , झारखंड प्रदेश देव स्थली के नाम से जानी जाती है यहां बहुत सारे धर्मस्थली है जो ऐतिहासिक और रमणीक है वैसे प्रदेश में दो चार धर्म विरोधी या राष्ट्र विरोधी लोगो के धमकियों से ना तो बजरंग दल जैसे राष्ट्रीय संगठनों को असर पड़ेगा और नाही कभी किसी के धमकियों से हिंदुत्व को मजबूत पड़ने वाली नीव कमजोर होने वाली है ।
पप्पू उपाध्याय ने कहा की सत्ता के नशा में चूर ये नेताद्व्य बार बार प्रदेश में किसी ना किसी रूप में आग लगाने का कार्य करते और एक दूसरे समुदाय को आपस में लड़ाने का कार्य करते है एसे लोगो पर अंकुश लगना चाहिए अन्यथा शहर में शांति व्यवस्था बहाल करना बमुश्किल है ।

Related Articles

Back to top button