FeaturedJamshedpurJharkhand

झारखंड क्षत्रिय महिला संघ सिदगोड़ा इकाई द्वारा सावन मिलन समारोह का आयोजन; जमशेदपुर

आज शाम 6:00 बजे से झारखंड क्षत्रिय महिला संघ सिदगोड़ा इकाई द्वारा सावन मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम इकाई के अध्यक्ष मनोरमा सिंह के नेतृत्व में किया गया ।आरंभ संघ की संरक्षिका सुमित्रा सिंह, अध्यक्ष कविता परमार, मंजू सिंह, अनीता सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । आज का ड्रेस कोड हरा रंग, क्रीम तथा ऑरेंज रंग की साड़ी रखी गई थी। भारत के झंडे पर आधारित था ।लगभग 18 महीने बाद मिल रही थी इसलिए उन्हें काफी उत्साह था ।सावन में सभी ने सिंगार कर कार्यक्रम में चार चांद लगा रही थी। कोमल अंकिता, रितिका, सृष्टि ,मुस्कान और शिवानी ने देशभक्ति तथा सावन पर आधारित देवा दी देव महादेव के गाने पर बहुत ही सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया ।मंच का संचालन कोमल सिंह ने किया। सभी ने मिलकर महादेव से प्रार्थना की कि कोरोना महामारी जल्द से जल्द समाप्त हो ताकि दुनिया को राहत मिले। पहले की तरह सभी का जीवन सरल हो जाए ।संघ की अध्यक्ष ने बताया किआज सातवीं इकाई का हो रहा है सावन मिलन ।मुझे बहुत खुशी है कि सभी इकाई की अध्यक्ष ने बहुत शानदार और उम्दा प्रोग्राम प्रस्तुत किया है। संघ बहुत मजबूत और सशक्त हो गया है ।हमने पिछले 9 वर्षों में घरेलू महिलाओं को लीडर के रूप में समाज को दिया है ।जो अब राज्य और राष्ट्र के विकास में भागीदारी निभाएंगे ।कार्यक्रम को सफल बनाने में अंकिता ,शिवानी, रितिका, प् ,संध्या ,/स लवली ,जया मनीषा सिंह का योगदान रहा है

Related Articles

Back to top button