FeaturedJamshedpurJharkhand

झारखंड को कर्नाटक नहीं बनने दिया जायेगा : बाबर खान

जमशेदपुर. जमशेदपुर विमेंस कॉलेज में परीक्षा के दौरान मुस्लिम छात्रों को नकाब उतरवाकर प्रवेश करने पर ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोसैल वेलफेयर फ्रंट का एक प्रतिनिधि मंडल बाबर खान के नेतृत्व में उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम और एसएसपी पूर्वी सिंहभूम से मिलकर पूरी घटना की लिखित जानकारी दी। प्रशासन अधीकारियों से प्रतिनिधि मंडल का सकारात्मक बातचीत हुई और पूरी घटना का जाँच कर ऊँचीत कार्रवाई का आस्वासन दिया। बाबर खान ने कहा कि झारखंड को कर्नाटक नहीं बनने दिया जायेगा। जो शिक्षक छात्रा को मानसिक प्रताड़ना दे रही उन पर कार्रवाई हो। ताकि कोई ऐसा ना करे। बाबर खान ने कहा शिक्षा मंदिर को राजनीति अखाड़ा नहीं बनने दिया जायेगा। यदि कॉलेज प्रशासन अपने परिसर में यही नीति रखा तो निश्चित रूप से विरोध प्रदर्शन होगा। सरफराज हुसैन ने कहा कि कॉलेज प्रशासन से फ्रंट का प्रतिनिधि मंडल 23/6/22 को मिलकर अपना विरोध प्रकट करेगा। प्रतिनिधि मंडल में फ्रंट के महासचिव बाबर खान, फ्रंट के प्रवक्ता सरफराज हुसैन, वन इंडिया फाऊंडेशन के ऑन सिद्दीकी, फैयाज अहमद, मो आरजू, मौ अर्श, मो राजा, मो मेहमूद, परवेज अशरफ सरफराज अहमद, फ़ैज़ अहमद अब्दुल करीम इदरीश खान के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button