FeaturedJamshedpurJharkhand

रविवार कोें सजेगा राणी सती दादी का दरबार, बन्ना गुप्ता होगें शामिल

जमशेदपुर: शहर की सामाजिक एवं धार्मिक संस्था नारायणी सेवा ट्रस्ट जमशेदपुर द्वारा श्री राणी सती दादी जी का भव्य मंगलपाठ का आयोजन आगमी 28 अगस्त रविवार को बिष्टुपुर के सर्किट हाउस एरिया स्थित निर्माणाधीन नारायणी धाम भूतनाथ मंदिर परिसर में होने जा रहा हैं। जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस धार्मिक कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार को दोपहर 2.30 (ढाई बजे) मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के कर कमलों द्धारा होगा। जयपुर (राजस्थान) से आमंत्रित कलाकार सुश्री मंजू शर्मा द्धारा पाठ वाचन किया जायेगा। इस संबंध में बुधवार को बिष्टुपुर राजस्थान भवन में मीडिया से बातचीत करते हुए नारायणी सेवा ट्रस्ट के कैलाश सरायवाला एवं किरण काउंटिया ने बताया कि मंगल पाठ दोपहर 3 बजे से आरम्भ होगा। मंगल पाठ के उपरांत आरती होगी। तत्पश्चात सामूहिक प्रसाद का आयोजन होगा। मंगल पाठ में लगभग 500 से अधिक दादी भक्त कूपन के माध्यम से शामिल होंगे। पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर कूपन का वितरण किया गया हैं। उन्होंने मीडिया के माध्यम से सभी दादी भक्तों से इस धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने का अनुरोध किया हैं। संवाददाता सम्मेलन में राजकुमार चंदूका, राजकुमार संघी, राम रतन कांवटिया, विजय मित्तल, नवीन पोददार, मनोज मोदी, प्रदीप देबूका, विमल गुप्ता, मनोज अग्रवाल, राजेश गर्ग, रुपक पंसर, ममता मुरारका, संगीता देबूका, कंचन अग्रवाल, विनीता नरेडी, कविता अग्रवाल (सोनारी), सबिता अग्रवाल, नीलू गर्ग, कविता अग्रवाल (साकची), ललित सरायवाला आदि मौजूद थे। मालूम हो की सर्किट हाउस एरिया भूतनाथ मंदिर परिसर में राणी सती दादी का भव्य मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा हैं। दादी भक्तों का ऐसा मानना है की आने वाले दिनों में यह मंदिर एक भव्य मंदिर का रूप लेगा।

Related Articles

Back to top button