FeaturedJamshedpurJharkhand

झारखंड के सोलह श्रमवीरों को सुरक्षित लेकर आ रहे हैं झारखंड श्रम विभाग के कर्मवीर


उत्तराखंड के उत्तर काशी के सीलक्यारा पहाड़ के सीना चीर कर पुर्णजन्म लिये सत्रह दिन बाद निर्माणधीन भुकंप से धंसे टनल में से सुरक्षित सकुशल बाहर निकाले गये 41, श्रमवीर जो इस वक्त अपने परिवार से मिलने के लिए व्याकुल है और उनके परिवार के लोग भी उन्हें देखने कि आश लगाए बाट जोह रहे हैं प्राप्त सूचना के अनुसार झारखंड के सोलह श्रमवीरों को सुरक्षित कुशलतापूर्वक झारखंड तक लाने कि जिम्मेदारी लें कर ॠषिकेश एम्स हाॅस्पिटल पहुंचे जैप आईटी के सीईओ – श्री भुवनेश प्रताप सिंह, झारखंड श्रम विभाग के संयुक्त श्रमायुक्त – श्री राजेश प्रसाद ने पहले से मैजूद संयुक्त श्रमयुक्त – श्री राकेश प्रसाद के साथ मिलकर उन्होंने ॠषिकेश एम्स में सभी मजदूरों से मिले और उनकी हालचाल कि जानकारी लिये ज्ञात हो कि दोनों पदाधिकारी भी दस दिनों तक उत्तर काशी में रह कर टनल में फंसे हुए मजदूरों कि जानकारी लें रहें थे जो आवश्यक कार्य होने के वजह से रांची लौट गए थे जो पुनः झारखंड के श्रमवीरों को सुरक्षित लाने के लिए ॠषिकेश पहुंचे हैं। उपस्थित श्रम विभाग के पदाधिकारियों ने सभी श्रम वीरों को एम्स से डिस्चार्ज करा लिये है और जौली ग्रांट हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं दिल्ली पहुंच कर झारखंड भवन में कुछ समय तक ठहर कर उसके बाद हवाई मार्ग से रांची आयेंगे और 1, दिसंबर तक सभी श्रमवीरों को सरकारी व्यवस्था के साथ उनके गांव परिवार के पास कुशलता पूर्वक पहुंचा दिया जायेगा ।

Related Articles

Back to top button