रांची;झारखंड के मुख्यमंत्री और बरहेट के विधायक हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के खनन पट्टा लीज मामले में भारत निर्वाचन आयोग (Election Commissioan of India) ने अपना फैसला सुना दिया है. ECI ने अपने फैसले से झारखंड राजभवन को अवगत करा दिया है. आयोग का पत्र राजभवन पहुंचने के बाद झारखंड में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. हालांकि आधिकारिक रुप से किसी भी स्तर से इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है. ना ही यह पता चल पाया है कि आयोग ने सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ किस तरह की कार्रवाई का फैसला दिया है. सत्ता व राजनीतिक शीर्ष की नजर अब राज्यपाल पर टिकी हुई है. राज्यपाल आज (गुरुवार) को दिन के करीब एक बजे रांची पहुंचेंगे. इसके बाद ही राजभवन की तरफ से कोई संदेश सीएमओ भेजा जा सकता है. राजभवन का रुख के बाद ही सीएम हेमंत सोरेन की तरफ से किसी तरह की प्रतिक्रिया होगी
Related Articles
टाटानगर रेलवे स्टेशन के आसपास गैर कानूनी ढंग से लगाई गई दुकानों को हटाया गया, दी गई चेतावनी
November 22, 2024
प्रियंका भूतड़ा प्रिया को मिली डॉक्टरेट की उपाधि
November 22, 2024