FeaturedJamshedpurJharkhand

झारखंड ऐबोरजिनल घासी आर्गनाइजेशन की एक अहम बैठक का आयोजन

जमशेदपुर । हो समाज भवन गोलमुरी में झारखंड ऐबोरजिनल घासी आर्गनाइजेशन का एक बैठक आने वाले समय में संगठन द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा हेतु किया गया जिसमें झारखंड के वर्तमान हालात हासा भाषा एवं संस्कृति पर व्यापक चर्चा कर उसके अनुरूप कार्यक्रम करने का निर्णय हुआ जिसके अंतर्गत अपनी झारखंडी आदिवासी मूलवासी लोगों का सबसे बड़ा पर्व सोहराय, बांधना, हांडी कोरा वर्ष के कार्तिक मास के अमावस्या तिथि पर मनाया जाने वाला महा पर्व है जिसमें यहां के तमाम आदिवासी मूलवासी खेतों में रोपे गए न‌ए धान चावल के पके हुए नए बालियों धानो को अपने इष्ट पुरखा पूर्वजों को घरों में बनाए गए पूर्वजों के स्थान जिसे ईशांण कहा जाता है उस ईशांण में भोग के रूप में चढ़ाया जाता है साथ ही इस पर्व को बड़े स्तर पर मानाने का निर्णय लिया गया इस बैठक में संगठन के अध्यक्ष सुमंत मुखी, संतोष मुखी, धिरज मुखी, अमरदीप,राजू,गोपी,प्रीतम,सचीन, संजू,विक्की,चिकू,धिरज बाबू, रमेश मुखी मुख्य रूप से उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button