FeaturedJamshedpurJharkhand

पतंजलि युवा भारत द्वाराअंग्रेजी नव वर्ष 2023 अभिनंदन समारोह योग तथा यज्ञ – हवन के साथ संपन्न

जमशेदपुर। पतंजलि युवा भारत के नेतृत्व में जेम्को सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के सहयोग से अंग्रेजी नव वर्ष 2023 अभिनंदन समारोह जेम्को मैदान में योग, यज्ञ – हवन के साथ आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ गायत्री मंत्र के साथ औषधीय पौधे में जल सिंचित कर अनूठे तरीके से किया गया। इसके बाद सूर्य नमस्कार, योगिक जॉगिंग, भस्त्रिका, भ्रामरी, उदगिथ, प्रणव ध्यान , सिंह गर्जना, हास्यासन आदि यौगिक क्रियाएं की गई। “जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा, वह भारत देश है मेरा” देशभक्ति गीत के साथ ताली वादन का अभ्यास किया गया। योग सत्र के समापन के बाद यज्ञ का कार्यक्रम शुरू हुआ। आज के इस सामूहिक यज्ञ के द्वारा देश की समृद्धि और विश्व की कल्याण की कामना की गई। योग सत्र का नेतृत्व पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार ने किया जबकि यज्ञ का संचालन जिला यज्ञ प्रभारी आशुतोष कुमार झा ने किया । समारोह को संबोधित करते हुए पतंजलि जिला युवा प्रभारी नरेंद्र कुमार ने कहा कि आज संपूर्ण विश्व की निगाहें भारत की ओर टिकी हुई है, आने वाले दिनों में भारत विश्व का नेतृत्व करेगा इसमें कोई संदेह नहीं है। हमें पूरे भारत और विश्व में योग यज्ञ की संस्कृति को प्रचारित प्रसारित करना है इसी में संपूर्ण विश्व का कल्याण छिपा हुआ है। समारोह में मुख्य रूप से पतंजलि जिला विधि प्रभारी एवम् वरिष्ठ योग शिक्षक गुलाब सिंह, वरिष्ठ योग शिक्षक शिव प्रसाद सिंह, गनौरी प्रसाद, मंजू देवी, अमरनाथ, अशोक शर्मा, मनोज श्रीवास्तव, संतोष कुमार सिंह, दीन दयाल सिंह, राम चंद्र झा, रमेश सिंह, रामा शंकर सिंह, पप्पू गोयल,देवेंद्र सिंह, राम जीवन प्रसाद, रंजीत सिंह, राजेंद्र प्रसाद, मनीष कुमार सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button