झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन की ओर से क्रान्तिकारी नारों के साथ मजदूर दिवस मनाया गया
जमशेदपुर। बुधवार की सुबह 9 बजे साकची आमबगान स्थित एटक यूनियन कार्यालय में बहुत ही हर्षोल्लास एवं क्रन्तिकारी नारों के साथ मनाया गया और संकल्प लिया गया है कि श्रम कानूनों का सख्ती से लागू एवं पालन करवाने के लिए संघर्ष तेज करना होगा। सभी ठेका असंगठित एवं साफ-सफाई सेनिटेशन मजदूरों को सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मज़दूरी देने के लिए मालिकों, प्रतिष्ठानों पर दबाव बनाना होगा। सभी मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाना होगा और विषेश कर एक मांग जोरदार तरीके से उठाया गया है कि जो भी ठेका प्रतिष्ठान एवं मुख्य नियोजक न्यूनतम मज़दूरी लागू नहीं करता है। एवं बहुत ही कम मजदूरी दे कर मजदूरों से आठ घंटे काम करवाता है वैसे ठेका प्रतिष्ठान एवं मुख्य नियोजकों के उफर अपराधिक मुकदमा दर्ज हो ऐसा कानून बनाया जाए प्रवधान किया जाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कामरेड रमेश मुखी ने किया। इस कार्यक्रम में यूनियन के महासचिव कामरेड सपन घोषाल, नरसिंह राव, एस प्रमाणिक, संतोष मुखी चुडा हांसदा, भरत बहादुर, संजीत, शांति, सोमवारी, सरिता आदि मजदूर उपस्थित थे।