FeaturedJamshedpurJharkhandNational

झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हाजी हितायतुल्लाह खान गढ़वा पहुंचकर वसीम शहजाद की संदेहात्मक मृत्यु की जांच की

जमशेदपुर। झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हाजी हिदायतुल्लाह खान, सदस्य डॉ. एम तौसीफ, सदस्य क़ारी बरकत अली का गड़वा पहुंचने पर परीसदन में पुरजोर इस्तकबाल किया गया। अल्पसंख्यक आयोग की तीन सदस्यीय कमेटी वसीम शहजाद की संदेहास्पद मृत्यु की जांच करने के लिए गड़वा पहुंची दूसरे दिन 13 दिसंबर को सुबह से ही गड़वा परीसदन में लोगों से मुलाकात की। इस बीच बड़ी संख्या में लोगों ने आयोग की टीम के सभी सदस्यों का जोरदार स्वागत किया, फिर जांच दल धुरकी के लिए रवाना हो गए। रास्ते में अध्यक्ष हाजी हिदायतुल्लाह खान के कुछ पुराने साथियों ने स्वागत किया और कई मदरसों में भी ज़ोरदार स्वागत हुआ। दोपहर के समय आयोग की टीम धुरकी पहुंची और मृत्यु वसीम सज्जाद के पिता श्री मुमताज अंसारी के घर जाकर उनका बयान रिकॉर्ड किया तथा घटना स्थल और आस पास के लोगों का भी बयान लिया गया। कई गवाहों के बयान का वीडियो रिकॉर्डिंग भी किया गया। दिन भर की जांच और गवाहों के बयान रिकॉर्ड करने के बाद शाम में जांच दल वापस गड़वा परीसदान पहुंची और फिर गड़वा के डीसी एवं एसपी के साथ भी बैठक की गई।
अब आयोग की टीम रांची पहुंचकर अपनी रिपोर्ट तैयार कर के साकार को पेश करेगी।

Related Articles

Back to top button