झामुमो प्रत्याशी निरल पूर्ति के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने कुम्हारडूंगी पहुंची स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन
मझगांव।मझगांव विधानसभा के कुमारडूंगी प्रखंड के अंधारी गांव के स्कुल ताडीसाई मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा की महिला नेत्री सह गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि 5 साल हेमंत सोरेन ने झारखंड में जीतना काम किया है, झारखंड में बीजेपी ने 20 साल सरकार में रहने के बावजूद कुछ नहीं किया। हेमंत सोरेन बहनों के लिए कैसी क्रांतिकारी योजना लेकर के आए । ऐसी सोच ले करके आए कि वह इतिहास बन गया है। झारखंड बनने के बाद यह पहली बार है कि हमारी ताकत बन करके 55 लाख से अधिक महिलाओं के अकाउंट में ₹1000 पहुंच गए हैं। दिसम्बर से 1000 र की राशि बढ़ करके ढाई हजार हो जाएगी ।
मतलब प्रति माह अगर ढाई हजार साल का 30,000 हो गया। घर में जितनी भी बिटिया हैं 18 वर्ष से लेकर के 50 वर्ष तक सभी को लाभ मिलेगा। कहीं ना कहीं हमारी बहनों को मजबूत बनाने का काम करेगी। आज आप बताइए इस महंगाई के दौर में कैसे परिवार चलेगा।यह महंगाई किसके नाम है। भाजपा ने इस महंगाई को 10 साल में बढ़ा कर लोगों को परेशान कर दिया है। महंगाई की भयंकर मार देश की जनता को भाजपा के कारण झेलनी पड रही है। भाजपा का जुमला 15 लाख रुपए प्रत्येक परिवार, साल की दो-दो करोड़ नौकरियां, महंगाई कम होगी का वादा करने वाली भाजपा 10 साल से आज अगर महंगाई काम नहीं कर पाई बल्कि महंगाई के बोझ में देश की जनता दब गई है। केंद्र सरकार ने झारखंड के लोगों का 1.65 लाख करोड़ रुपए दबा कर रखी है। झारखंड में हो भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में लाने का झारखंड मुक्ति मोर्चा ने प्रयास किया। लेकिन उसे केंद्र सरकार ने नहीं दिया। झारखंड का विकास करने वाले हेमंत सोरेन को जेल में बंद कर दिया। हमारे सरना धर्म की बात, हमारे हो भाषाअनुसूची में लाने की बात हो। हमारी नियोजन नीति लाने की बात हो हम लड़ रहे हैं, निरंतर लडते रहेंगे। अधिकार की लड़ाई लड़ने वाले उस व्यक्ति ने अपना सिर झुकाना मंजूर नहीं किया। जेल चले गए लेकिन अपना सिर नहीं झुकाया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा 5 साल में 40 लाख लोगों को पेंशन की योजना से जोड़ा गया है। झारखंड में हमारी राज्य संपोषित जितनी पेंशन योजना है, उसमें हेमंत सोरेन ने अक्टूबर तक का सारा लाभुकों के अकाउंट में भेज दिया है। मैइया सम्मान योजना से विपक्ष वाले पूरी तरह डर गए है और डरना भी जरूरी है ,क्योंकि हमने हमारी आधी आबादी को पहचान उनके मान सम्मान बढ़ाने की योजना लेकर आए हैं। हेमंत सोरेन ने झारखंड में बिजली बिल की माफी हुई है। 37 लाख लोगों के परिवारों का बिजली बिल माफ हुआ है। 200 यूनिट बिजली मुफ्त दे रहे हैं। आपका प्यार आपका आशीर्वाद रहेगा। आज हम आपके पास में आए हैं और पूरे वक्त के साथ में आए हैं। अधिकार के साथ में आए हैं। हेमंत सोरेन राज्य को मजबूत कर रहे हैं और दादा निरल पूर्ति मझगांव विधानसभा को मजबूत कर रहे हैं। हमारे सभी वर्ग के लोग सभी समाज के लोग एक साथ मिलकर के हम आगे बढ़ेंगे। झारखंड में अपनी पहचान बना रहे हैं और आप लोगों के प्यार के वजह से आप लोगों ने मुझे मान सम्मान दिया है । आपके प्यार के वजह से हम लोगों ने झारखंड में यात्रा भी निकाला था।हमारे किसान 2 लाख रुपए तक ऋण माफ हुआ है, लोग हमसे जुड़े हुए हैं । हमारे मजदूर भाई हो 20 लाख लोग हमारे साथ जुड़े हुए हैं। झारखंड में महा गठबंधन की सरकार अपने बचे हुए कामों को पूरी निष्ठा के साथ करेगी । झारखंड में संकल्प लेकर इस चुनावी रण में उतरे हैं। कल्पना ने कहा कि अभी मैंने देखा की न्यूज़ में भाजपा नेता ने कहा कि हम पेंशन को 3000 कर देंगे , जबकि 250 रूपये देने में सफल नहीं है, और 3000 देने की बात कर रहे हैं। इनके जुमले में फंसना नहीं है।