FeaturedJamshedpurJharkhandNational

झामुमो नेता महावीर मुर्मू ने श्राद्धकर्म में किया सहयोग

जमशेदपुर। पोटका प्रखंड अंतर्गत जनुमडीह पंचायत के ग्राम बोकोमडीह निवासी राजोन सरदार का विगत दिनों आकस्मिक देहांत हो गया था। देहांत उपरांत भरा- पूरा परिवार छोड़ गए, जिसका श्राद्धकर्म के लिए झामुमो नेता महावीर मुर्मू ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उनके पत्नी बिकोला सरदार से मिलकर शोक संवेदना प्रकट किया एवं श्राद्धकर्म हेतु सुखा राशन देकर सहयोग किया गया। सुखा राशन में चावल, आटा, दाल, आलू,प्याज,तेल, मसाला, नमक आदि महावीर मुर्मू ने पीड़ित परिवार से कहा की आगे भी हर संभव दुःख सुख में आप सभी के साथ रहूंगा। मौके पर झामुमो पूर्व प्रखंड सचिव अबित्र सरदार, माटकू पंचायत के पूर्व मुखिया बिल्टु हांसदा, डोमजुड़ी पंचायत समिति सदस्य जालिम मार्डी, रेढू महतो, शंकर कालिंदी, मनोज तांती, कारण वीर कालिंदी, प्रतीक दिनकर, देव सिंह सरदार, जयंती सरदार, मेनोका सरदार, सूपेन सरदार, बिमोला सरदार, चोंडी राम सरदार, द्रोपती सिंह, बिनंदिनि सरदार, गुलपी सरदार आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button