झामुमो नेता महावीर मुर्मू ने श्राद्धकर्म मे की मदद
पोटका प्रखण्ड अन्तर्गत डोमजुड़ी पंचायत के राजदोहा ग्राम के टोला डूंगरीडीह निवासी होपे मार्डी का विगत दिनों अकाशमिक निधन हो गया था। जिसका श्राद्धकर्म के लिए आज झामुमो के लोकप्रिय युवा नेता महाबीर मुर्मु जी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उसके घर पहूंच कर शोकाकुल परिवार से मिलकर शोक संवेदना प्रकट किया एवं मृतक के पति मनसा राम मार्डी को सुखा राशन देकर सहयोग किया। सुखा राशन में चावल, दाल, आलू,प्याज, तेल, मसाला, नमक आदि,महावीर मुर्मू ने पीड़ित परिवार से कहा आगे भी हर संभव दुःख सुख में आप सभी के साथ रहूंगा।
मौके पर माटकु पंचायत के पूर्व मुखिया सह झामुमो युवा नेता बिल्टु हाँसदा, डोमजुड़ी पंचायत समिति सदस्य सह झामुमो नेता जालिम मार्डी, युवा नेता दुर्गा प्रसाद हांसदा, कारण वीर कालिंदी, गुरुचरण मार्डी, सोमाय मार्डी रवि मार्डी,भयालाल टुडू,आदि ग्रामीण उपस्थित थे।