FeaturedJamshedpurJharkhand
झामुमो नेता गोपाल महतो ने दी खुदी राम बोस को श्रद्धांजलि
जमशेदपुर। झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के पूर्व नगर सविव गोपाल महतो के नेतृत्व में देश के स्वाधीनता आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले वीर सपूत शहीद खुदीराम बोस के 115वा शहीद दिवस पर मानगो मुख्य गोल चक्कर पर स्थित उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दिया गया।
झामुमो नेता गोपाल महतो ने कहा वीर शहीद खुदीराम बोस केबल 19 साल के उम्र में देश के आजादी के लिए हस्ते हस्ते फांसी के फंदे पर झूल गए और उन्होंने देश के युवाओं को संदेश दिया की देश के आजादी के लिए मर मिटना भी परे तो कोई गम नहीं। उन्होंने कहा एक बार बिदाई दाव मां घुरे आसी हांसी हांसी बोरबो फांसी देखबे भारत बासी।
इस श्रद्धांजलि सभा में गोपाल महतो के साथ शिवशंकर महतो, राजेश महतो, रोहित लहरा, सूरज सिंह, ऋषि, सूरज धीवर, विनोद डे, अरबिन कुमार उपास्थि थे।