FeaturedJamshedpurJharkhandNational
झामुमो के वरिष्ठ नेता राज लकड़ा कों झामुमो जिला सचिव ने भेजा कारण बताओ नोटिस, राज लकड़ा पर है जमीन हड़पने का आरोप, पीड़ित परिवार ने की थी शिकायत
जमशेदपुर : झामुमो के वरिष्ठ नेता राज लकड़ा के खिलाफ विगत कई दिनों से जमीन हड़पने के मामले की शिकायत झामुमो जिला कमिटी कों मिल रहीं थी, इसी कड़ी मे सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के एक पीड़ित परिवार ने पार्टी के जिला अध्यक्ष सह विधायक रामदास सोरेन कों लिखित शिकायत दी, जिसमे राज लकड़ा के द्वारा उनके 11 एकड़ के पैतृक संपत्ति कों जबरन कब्ज़ा करने बातें कहीं गई थी, इस मामले मे झामुमो जिला अध्यक्ष सह विधायक राम दास सोरेन ने पार्टी के जिला सचिव घनश्याम महतो के नेतृत्व मे एक जाँच कमिटी बनाई, और उक्त कमिटी ने जाँच के उपरांत राज लकड़ा के ऊपर लगाए गए आरोपों कों सही पाया, इसके पश्चात जिला सचिव घनश्याम महतो ने राज लकड़ा कों कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा है की अगले 48 घंटो के भीतर इसपर वें अपना स्पस्टीकरण दें अन्यथा पार्टी के नियमों के तहत उनपर करवाई की जाएगी.