ज्वाइंट एक्शन कमेटी की बैठक वायर प्रोडक्ट लेबर यूनियन के सभा हॉल में हुई
प्रितपाल सिंह बिजी/जमशेदपुर। रविवार को सुबह 11:00 बजे ज्वाइंट एक्शन कमेटी की मीटिंग वायर प्रोडक्ट लेबर यूनियन( तार कंपनी यूनियन) के सभा हॉल में बैठक जैक के चेयरमैन राकेशवर पांडे की अध्यक्षता में हुई। इस सभा में मुख्य अतिथि के रूप में टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व वाइस प्रेसिडेंट सरदार हरभजन सिंह थे। सबसे पहले फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया गया फिर अपने से पिछले दिनों बिछड़े हुए साथियों की याद में 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई इस सभा में जो मुख्य बातें थी वह इस प्रकार थी
1.आगामी मजदूर दिवस पर शहर में ज्वाइंट एक्शन कमेटी की तरफ से एक महारैली का आयोजन किया जाएगा जिसमें शहर की सभी ट्रेड यूनियन और सरायकेला खरसावां की सभी ट्रेड यूनियन इसमें हिस्सा लेंगी
2 स्थाई एवं अस्थाई कर्मचारियों को मिलने वाली सरकारी सुविधाओं को मजदूरों के बीच कैसे प्रचार किया जाए उसका फायदा कैसे दिलाया जाए इस पर गहन मंथन हुआ। 3. 3 मई को इंटक का स्थापना दिवस पर कैसे कार्यक्रम किए जाएंगे इस पर भी विचार किया गया ल
4. इंटक को कैसे मजबूत किया जाए एवं आज के समय में ट्रेड यूनियन एवं युवाओं को होने वाली समस्याओं का निपटारा कैसे किया जाए इस पर ट्रेनिंग देने पर विचार किया गया
इसमें मुख्य रूप से राकेशवर पांडे, विनोद कुमार राय, महेंद्र मिश्रा ,संजीव श्रीवास्तव, परविंदर सिंह सोहल, पंकज कुमार, श्रीकांत सिंह ,अमित सरकार, एमएच हीरामानेक, ददन सिंह, केपी तिवारी, मनोज कुमार सिंह, राजेश सिंह राजू, चिंटू श्रीवास्तव, संजय कुमार सिंह, सुनील सिंह ,राणा सिंह, चंदन सिंह, रामविचार राय, रंजय मिश्रा, जयशंकर तिवारी, बलविंदर सिंह, अनवर हुसैन, मनजीत सिंह ,अर्जुन ठाकुर, भास्कर राय, एन सतीश कुमार एवं कई कमेटी सदस्य उपस्थित थे।