FeaturedJamshedpurJharkhand

जो बोयेगा वही कटेगा, कर्माे के फल से आने वाला कल डिसाइड होता है : अनिल जाजोदिया

जमशेदपुर: झारखंड प्रांत मारवाडी युवा मंच द्वारा आयोजित मोटिवेशनल टॉक शो (सकारात्मक प्रभाव पैदा करना) में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह नेशनल ट्रेनिंग एकेडमी के चेयरमैन अनिल जाजोदिया ने अपने प्रेरक शब्दो से युवाओं में जोश भरते हुए कहा कि सकारात्‍मक सोच स्‍वस्‍थ और खुशहाल जीवन का मूलमंत्र है। मारवाडी युवा मंच स्टील सिटी शाखा के आथित्य में साकची के बाराद्धारी स्थित होटल गंगा रिजेंसी में आयोजित कार्यक्रम में अनिल जाजोदिया ने कई ऐसी बात कही जिन्हे मनुष्य अगर आम जीवन से लेकर बिजनेस एवम संगठन स्तर पर अपनाए तो हम बहुत सी मुश्किलों का समाधान निकाल सकते है। अपने परिवार के साथ खुशी जीवन जी सकते हैं। उन्होंने कहा कि आप जो बोयेंगें वही कटेगा। आपके आज के कर्माे से आपका कल डिसाइड होता है। कर्म अच्छा करेंगे तो घूम कर आपके पास जरूर आएंगे। संगठन में सब सदस्यों की सहभागिता जरूरी है। जितने सदस्य हैं सबको कमेटी में जिम्मेदारी दे देना चाहिए ताकि वह अपना रिस्पांसिबिलिटी ले और संस्था को ऊंचाइयों तक ले जाए। उन्होंने एक स्टोरी बताते हुए कहा कि एक पति अपनी पत्नी की शिकायत करता है और बोलता है यह मुझे रोज टिंडा खिलाती है। पत्नी उसे सुनती रही। लगभग एक सप्ताह बितने के बाद एक दिन वह बोली सब्जी लाने वाले भी तो आप ही हैं। टिंडा लाएंगे तो टिंडा ही खाने को मिलेगा, भिंडी कहां से खाओगे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बलराम सुल्तानिया, विजय आनंद मुनका, नंद किशोर अग्रवाल उपस्थित थे। इससे पहले मंडलीय उपाध्यक्ष अजय चेतानी एवम शाखा अध्यक्ष सार्थक अग्रवाल द्धारा अपने संबोधन में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया गया। मारवाडी युवा मंच के प्रांत महासचिव अरुण गुप्ता द्धारा मंच का सफल संचालन किया गया। इस मौके पर पारुल चेतनी, आनंद अग्रवाल, उषा चौधरी, चेतन अग्रवाल, विवेक पुरोहित, अनंत मोहनका, मुकेश गुप्ता, पवन छावछारिया, सुनील अग्रवाल, निर्मल अग्रवाल, मनीष चौधरी, रिशव चेतानी, आनंद अग्रवाल आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button