Art&cultureFeaturedJamshedpur
जे भी जल डारी और शिवाला पर जल चढाईब यूट्यूब पर रिलीज:सुमित्रा बनर्जी
भोले बाबा के चरणों में समर्पित तोमर सत्येन्द्र सिंह के लिखे बोल बम के गानों का एलबम जमशेदपुर की चर्चित भजन गायिका सुमित्रा बैनर्जी के आवाज में संगीत म्यूजिक चैनल ने यूट्यूब पर रिलीज किया है J
जितेन्द्र सिंह द्वारा निर्मित तोमर के तीन भोले बाबा के गाने का एलबम भोजपुरी संगीत बाजार में आया है सुमित्रा जी के गाने की रिकॉर्डिंग तरंग आडियो मानगो पंकज झा के स्टूडियो में हुई है बोल बम के गाने लोगों को पसंद आ रहा है तोमर के तीसरे एलबम में आवाज दी है आरा की रेनू बंसल ने जिसकी रिकार्डिंग सुप्रसिद्ध गायक अभिनेता पवन सिंह के जगनाथ स्टूडियो आरा में हुई थी