जे.पी.एस.सी प्रारंभिक परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर सिटी एसपी एवं एडीएम लॉ एंड ऑर्डर द्वारा प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ की गई बैठक।
जमशेदपुर;19 सिंतबर को आयोजित होने वाले जे.पी.एस.सी प्रारंभिक परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर सिटी एसपी एवं एडीएम लॉ एंड ऑर्डर द्वारा प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों की ब्रिफिंग बिष्टुपर थाना सभागार में किया गया । सिटी एसपी ने कहा कि कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन कटिबद्ध है । सभी सेंटर पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है ताकि विधि व्यवस्था के संधारण में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो । बैठक में संबंधित प्रतिनियुक्त प्रशासनिक एंव पुलिस पदाधिकारियों को दिए गए जिम्मेदारियों को तत्परता के साथ निभाने के निर्देश दिए गए ताकि कदाचार मुक्त परीक्षा का आयोजन किया जा सके । परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर सभी पदाधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं । एडीएम लॉ एंड ऑर्ड ने बताया कि जिले में कुल 101 सेंटर बनाए गए हैं, जिसमें 43,250 अभ्यर्थी शामिल होंगे ।