FeaturedJamshedpurJharkhand

जे एन ए सी ने नक्शा विचलन में 3 भवनों को सील किया


जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार के आदेशानुसार बुधवार को 3 भवनों के नक्शा विचलन/ अवैध निर्माण कार्य को लेकर साल किया। अवैध निमार्ण कार्य को रोकवाने हेतु उड़नदस्ता दल के द्वारा अजय कुमार सिंह , रोड no. 04 रानीकुदर, कदमा, अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा है ।
भजन भाई , होल्डिंग संख्या 16 G+2 , काशीडीह लाइन संख्या 01 नक्शा विचलन कर निर्माण कार्य किया जा रहा है ।
होल्डिंग संख्या 12, काशीडीह लाइन संख्या 01, G+3
नक्शा विचलन कर निर्माण कार्य किया जा रहा है।
सभी भवनों के निर्माण कार्य रोकवाया गया एवं नोटिस के माध्यम से झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 के तहत करवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button