ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

जे. आर. डी टाटा के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर कुणाल षाड़ंगी ने चाकुलिया में किया पौधारोपण*

बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी की पहल पर चाकुलिया प्रखंड के चालुनिया पंचायत के ग्राम जय नगर मे मुखिया पुनम मार्डी एवं मुखिया पति कन्हाई मार्डी के नेतृत्व मे सागवान के 200 पेड लगवाए गए।

जमशेदपुर के ग्रीन मैन हनुमान दास त्रिपाठी एवं उनकी टीम ने यह पौधा निशुल्क उपलब्ध करवाया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित कुणाल षाड़ंगी ने उपस्थित ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा, “हम सभी का यह कर्तव्य है कि हम अपनी धरती को हरा-भरा रखें। वृक्षारोपण केवल एक गतिविधि नहीं, बल्कि हमारे भविष्य की सुरक्षा का उपाय है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वह अपने गांव में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए। उन्होंने इस मौके पर ग्रामीणों से वादा किया कि इस तरह के आयोजन आगे भी करेंगे और पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को जारी रहेगी। अगले चरण में यहाँ 300 फलदायक पौधे लगाए जाएँगे।

कार्यक्रम मे मुखिया पूनम मंडी मुखिया प्रतिनिधि कनाई लाल मंडी, ग्राम प्रधान-सोमाय मांडी, राजीव ओझा,अंगद राज,विशाल सिंह, संतोष तिवारी, संजय गोवाला, सुधीर गोवाला, नागेश्वर मांडी, ऋषिकेश गोवाला, बौदेव मंडी, केसर मणि मुर्मू, सोमवारी मांडी, निर्सो देवी, झानो देवी, पोमा मुर्मू, रामलाल मंडी, हुड़ंग गोवाला, प्रफुल्ल गोवाला, भारत गोवाला, संतोष गोवाला एवं सैकडों ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button