FeaturedJamshedpurJharkhandNational

जेसीआई जमशेदपुर पहचान की अध्यक्ष बनी बीना देबुका, संभाला पदभार

जमशेदपुर। शहर की सामाजिक संस्था जेसीआई जमशेदपुर पहचान की छठे सत्र की नयी कमिटी ने मंगलवार को पदभार संभाला। मंगलवार की शाम को बिष्टुपुर स्थित एक होटल में बतौर मुख्य अतिथि जेसीआई जोन उपाध्यक्ष देवेश नागोरी के नेतृत्व में शपथ र्ग्रहण कार्यक्रम हुआ। नयी कमिटी की अध्यक्ष बीना देबुका, सचिव मोनिका बाकरेवाल, कोषाध्यक्ष पूजा मोदी हैं। संस्थापक अध्यक्ष कविता धूत ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही कमिटी का विस्तार किया जायेगा। शपथ ग्रहण के बाद अध्यक्ष बीना देबुका ने बताया कि संस्था का आगामी कार्यक्रम तीन दिवसीय पहचान लाइफस्टाइल फैशन प्रदर्शनी तुलसी भवन में 2, 3 और 4 मई को होने जा रहा हैं। मौके पर मुख्य अतिथि देवेश नागोरी द्धारा विकास और प्रबंधन प्रशिक्षण भी दिया गया। अंत में मोनिका बाकरेवाल ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम में नयी टीम सहित संस्था से जुड़ी अन्य महिला सदस्य क्रमशः कविता धूत, किरण अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल, सुजीता अग्रवाल, संगीता गुप्ता, नीमा आदि मौजूद मौजूद थी।

Related Articles

Back to top button