जेल से निकलते ही भू माफिया खुर्शीद हसन ने अक्षेस जमशेदपुर के द्वारा सील की गई भवन का सील तोड कर जबरन निर्माण कार्य शूरू किया
जमशेदपुर। मंगलवार को अरूण सिंह ने बताया कि कदमा थाना अंतर्गत रामनगर रोड़ नंबर 4 श्याम पथ में विवादित जमीन पर खुर्शीद हसन एंव उनके गुंडो के द्वारा फिर से निर्माण कार्य जारी किया गया। आपकों विदित हो कि अक्षेस जमशेदपुर के द्वारा वर्ष 2021मे उक्त भवन को नक्शा विचलन के आरोप की जांच के बाद सील कर दिया गया था। एवं पत्रांक 1551 दिनांक 07/06/21 को कदमा थाना प्रभारी को अक्षेस जमशेदपुर ने एक पत्र लिख कर इसकी सूचना दे दी थी। ताकि उक्त भवन में कोई भी निर्माण कार्य खुर्शीद हसन के द्वारा या किसी अन्य के द्वारा नही किया जा सके।उक्त जमीन पर अरूण सिंह के द्वारा खुर्शीद हसन पर धोखाधड़ी एंव जबरन भवन निर्माण कार्य का आरोप लगाते हुए एक केस कदमा थाना मे दर्ज किया गया था जिसका प्राथमिक संख्या 112/2020 है।इस केस को कदमा थाना ने जांच कर सत्यापित कर आरोपी खुर्शीद हसन के खिलाफ चार्जशीट कर दिया है।इस केस का आरोपी खुर्शीद हसन जमशेदपुर न्यालय से बेल ले चुका है। इसके बाबजूद भी भू माफिया खुर्शीद हसन आज उक्त विवादित जमीन पर निर्माण कार्य एंव जुस्को से बिजली कनेक्शन जुडवाने का कार्य कर रहा था जैसे ही वहां के स्थानिय लोगो ने मुझे सूचना दी की आपकी जमीन पर खुर्शीद हसन फिर से निर्माण कार्य जारी किया है।सबसे पहले मैंने मोबाइल के माध्यम से अक्षेस जमशेदपुर के विशेष पदाधिकारी को एंव थाना प्रभारी कदमा को दिया और वहां जाकर तत्काल निर्माण कार्य को बंद कराया थाना प्रभारी कदमा ने भी तुरंत पुलिस बल को भेज कर पूर्ण रूप से निर्माण कार्य को बंद करा कर दोनो पक्षों को विवादित भूमि से चले जाने को कहा मैंने टाटा स्टील के लैंड डिपार्टमेंट से भी पूछा है कि जिस जमीन पर टाईटल सूट चल रहा हो तो उक्त जमीन पर आप कैसे बिजली का कनेक्शन दे सकते हैं टाटा लैंड के अधिकारी का कहना था कि इसकी जानकारी हम लोगो को नही थी आप लिखित आवेदन दे कि उक्त जमीन पर टाईटल सूट चल रहा है उन्होंने कहा कि अगर टाईटल सूट न्यालय मे चल रहा होगा तो हम इसमे नियमानुसार निर्णय लेंगे।कदमा थाना के एक अन्य केस संख्या 106/2021में जमीन एंव फ्लैट के धोखाधड़ी के मामले लगभग 7 से महिनों से जेल में बंद था।अभी कुछ दिन पहले ही खुर्शीद हसन को हाईकोर्ट रांची से सहशर्त बेल मिलने के बाद जेल से छूटा है।अरूण सिंह ने कहा कि भू माफिया खुर्शीद हसन को जमशेदपुर पुलिस एंव अक्षेस जमशेदपुर से कोई डर नही लगता है।उक्त जमीन पर भवन निर्माण के लिए खुर्शीद हसन मेरी हत्या भी करवा सकता है।