FeaturedJamshedpurJharkhandNational

भीषण गर्मी में महिला समूह की सदस्य पी पाएंगी ठंडा पानी, काबू दत्ता ने दिया वाटर जार

तिलक कुमार वर्मा

बहरागोड़ा : भीष्ण गर्मी में गांव के अंतिम छोर तक सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने वाली महिला समूह के सद्स्यों को अब बैठकों के दरमियान अपनी प्यास बुझाने के लिए ठंडे पानी की सुविधा मिलेगी। महिला दिवस के अवसर पर बहरागोड़ा प्रखंड के माहकुड़िया गांव में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेता सह बहरागोड़ा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी देवीशंकर दत्ता उर्फ काबू दत्ता ने महिला समूहों के सम्मान में इन्हें वाटर कूलर (जार) प्रदान किया। कई महिला समूहों के सद्स्यों को ड्रेस कोड के लिए साड़ी उपलब्ध करवाया है। उक्त कार्यक्रम को कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के जिलाध्यक्ष चंडीचरण साव ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच है की देश की महिलाओं को सम्मान मिले। इसी के तहत आज ये कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा। काबू दत्ता की पहचान बहरागोड़ा क्षेत्र में एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में है। वे हमेशा बहरागोड़ा क्षेत्र के लोगों की सुख दुख में खड़े रहते है। शिक्षा के क्षेत्र में लगातार प्रयास कर रहे है। इन्होंने वादा किया था की जो भी शिक्षा के क्षेत्र में जिला अथवा स्टेट का टापर बनेगा उसे 50 हजार रुपए की मदद उच्च शिक्षा के क्षेत्र में करेंगे। नेताजी जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में इन्होंने अपना वादा पूरा किया। मौके पर रघुनाथ दास, रोहित कुइला, ज्योतिस्ना मई बेरा, कृष्णा पाल, मनोज स्वर्णकार, हीरा सिंह समेत कई भाजपा नेता व महिला समूह के सदस्य मौजूद थे।

———————-
हर सुख दुख में आपका बेटा व भाई बनकर करूंगा सेवा : काबू
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए काबू दत्ता ने कहा की उन्होंने गरीबी क्या होती है ये अपने जीवन में देखा है। स्कूल के दिनो मे एक कलम के लिए भी मुझे तरसना पड़ा था। आज भगवान ने मुझे इस लायक बनाया की आपकी सेवा कर सकूं। आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जारी सशक्तिकरण का संकल्प लेकर चल रहे है। प्रधानमंत्री के संकल्प व सोच से प्रेरित होकर ही आपके बीच आया हूं। मुझे ये अच्छा लगता की आप सब जो महिला समूह के सदस्य समाज के उत्थान का बीड़ा उठाया है उन्हें कुछ मदद कर सकूं। आप सबों के आशीर्वाद से आगे भी महिला समूहों को मदद करता रहूंगा। मेरी सोच हैं समाज का हर बच्चा शिक्षित हो। खासकर हर वह बेटी शिक्षित बने। क्योंकि जिस घर की महिला शिक्षित होगी वह पूरा घर शिक्षित होगा। शिक्षा के क्षेत्र में उन्हें आगे जो भी कहा जाएगा वे हर संभव मदद को तत्पर रहेंगे।

Related Articles

Back to top button