FeaturedJamshedpurJharkhand

एसपी आशुतोष शेखर ने 48 घंटे के भीतर दो लाख के दूसरे नक्सली को एके-47 के साथ धर दबोचा

जमशेदपुर: चाईबासा पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ 48 घंटे के भीतर दूसरी बड़ी सफलता मिली। शुक्रवार को पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पी एल एफ आई के जोनल कमांडर संतोष कंडूलना को एके-47 के साथ धर दबोचा। पुलिस अधीक्षक पश्चिमी सिंहभूम को गुप्त असूचना मिली की प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पी एल एफ आई के जोनल कमांडर संतोष कुंडूलना बंदगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सोगा में अपने ससुराल में आया हुआ है।

उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु एक टीम का गठन किया गया गठित टीम के द्वारा बंदगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोगा स्थित क्रियावादी के ससुराल स्थित घर एवं आसपास को SOP का पालन करते हुए घेराबंदी किया गया

घेराबंदी के क्रम में एक संदीर्घा व्यक्ति को एक घर के पिछले दरवाजे से फायरिंग करते हुए निकलकर जंगल की ओर भागने लगा इसी क्रम में पुलिस बल के तरफ से घेराबंदी करते हुए जवाबी कार्रवाई की गई अपने आप को चारों ओर से घिरा देखकर उक्त व्यक्ति अपने हाथों में एके-47 हथियार लिए कंधे पर पिट्ठू और पाउच टंगा हुआ हथियार के साथ हाथ उठाकर खड़ा हो गया तत्पश्चात S.O.P. के अनुरूप सतर्कता मानकों को पालन करते हुए विधिवत गिरफ्तार किया गया ,

इस संबंध में बदगांव थाना अंतर्गत भा0 द0 वि0 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी एल ए के सुसंगत धाराओं में कांड दर्ज की गई पकड़ाई व्यक्ति संतोष कंडूलना उम्र 25 वर्ष पिता स्वर्गीय रवि कंडूलना, सा0 केकड़े थाना बंद गांव जिला पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा पश्चिमी सिंहभूम के नए पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया गिरफ्तार जोनल कमांडर संतोष कंडूलना के पास लोडेड एके-47 राइफल एक, एके-47 राइफल का मैगजीन दो,

चितकबरा पाउच , दो मोबाइल स्क्रीन टच एवं कीपैड 8 एवं सिम कार्ड 5 पी एल एफ आई का चंदा रसीद बुक 44 पेज, काला रंग का पिट्ठू बैग एवं दैनिक उपयोग का सम्मान , छापामारी टीम के पदाधिकारी

विकास सिंह , उमेश कुमार साह अपर पुलिस अधीक्षक, कपिल चौधरी सहायक पुलिस अधीक्षक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार शुभम सिंह मुंडा इत्यादि अभियान में सम्मिलित थे।

Related Articles

Back to top button