चाईबासा। गुवा सारंडा पूर्व जिला परिषद सदस्य नोवामुंडी भाग १ सह जिला भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष पश्चिमी सिंहभूम झारखंड के श्री शंभू हाजरा की धर्म पत्नी मशहूर समाज सेवी आजीविका ग्राम संगठन जेएसपीएल फाउंडेशन की अध्यक्ष बड़ाजामदा स्वर्गीय सोनी देवी का आज पुण्यतिथि मनाई गई । उनको याद करते हुए सभी महिलाएं भावुक हुए और उनकी अति प्रयास महिला सशक्तिकरण , विकाश , शिक्षा, और घर पर रह रहे महिलाओं के लिए रोजगार जैसे मुद्दों का निवारण किए.अनुसूचित जाति समाज के मसीहा कहे जाने वाले शंभू हाजरा जी ने उनकी पत्नी स्वर्गीय सोनी देवी जी के तस्वीर पर पुष्प अगरबत्ती अर्पण कर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी । साथ ही उनके पत्नी के अधूरे कल्याणकारी कार्यों को हर संभव प्रयास करते रहेंगे , और सभी को इसका लाभ पहुॅचाएंगे । मौके पर मनोज लेयानगी, दिनेश यादव, प्रकाश गुप्ता, हंसराज अग्रवाल, प्रफुल्ल महाकुड उपस्थित थे।
Related Articles
वैकुंठ एकादशी का भव्य आयोजन: आंध्र भक्त श्री राम मंदिरम, बिस्टुपुर में भक्त बालाजी के दर्शन को उमड़े
January 10, 2025
विधायक सरयू राय, पूर्व विधायिका सहित कई राजनेता, पंचायत प्रतिनिधियों,समाजसेवी पंसस सुनील गुप्ता के पिता के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित किए
January 10, 2025