जेएनएसी की ओर से फॉगिंग लगातार जारी
जमशेदपुर। जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी के निर्देशानुसार उड़नदस्ता दल बाजार में अतिक्रमण एवं कचरा के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 3 लोगो से ₹4000 जुर्माना वसूल किया गया, उड़नदस्ता को नेतृत्व करते हुए नगर प्रबंधक संदीप कुमार एवं रवि भारती के साथ क्षेत्रीय कर्मी दिलीप बारीक शामिल थे।
साथ ही जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार के निर्देश पर कनीय अभियंता बीरेंद्र कुमार के द्वारा नियमित रूप से जमशेदपुर अ०क्षे०स० के अंतर्गत निरंतर फॉगिंग का कार्य किया जा रहा है, आज जज कॉलोनी,मिथिला कॉलोनी, बजरंग चौक बारीडीह, पुंज नगर, चंद्र ज्योति नगर सोनारी में फॉगिंग का कराया गया। विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार जी के द्वारा सख्त निर्देश दिया गया है कि बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए नियमित रूप से फोगिग किया जाना अनिवार्य है।