FeaturedJamshedpurJharkhandNational

जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ युवा का 16 दिवसीय अभियान शुरू

पैदल रैली व नुक्कड़ नाटक का मंचन

जमशेदपुर।
सामाजिक संस्था युवा ( यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन) एवं विमेन गेनिंग ग्राउंड कंसोर्टियम,क्रिया नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ 16 दिवसीय अभियान का आज हल्दीपोखार पंचायत में उद्घाटन किया गया। अभियान का उद्घाटन बैलून उड़ा कर किया गया, जिसमें असमानता से समानता ,सबकी गिनती एक समान जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ 16 दिवसीय अभियान का संदेश दिया गया। उद्घाटन संयुक्त तत्वाधान में किया गया ,जिसमें पोटका के जिला परिषद सदस्य सूरज मंडल, तेंतला पंचायत मुखिया अमृत सरदार, पोडाडीहा पंचायत मुखिया दुखिनीमई सरदार, हल्दीपोखर मुखिया देवी कुमारी भूमिज, जुड़ी मुखिया सुखलाल सरदार, गंगाडीह पंचायत समिति सदस्य उर्मिला सरदार, युवा सचिव वर्णाली चक्रवर्ती शामिल हुए । अभियान को संबोधित करते हुए युवा की सचिव वर्णाली चक्रवर्ती ने अभियान के उद्देश्य पर विस्तृत जानकारी दी और कहा आज समानता और भेदभाव को दूर करने के लिए हमें संगठित होकर आगे बढ़ना है । साथ ही समाज में हर वंचित व्यक्ति को ट्रांसजेंडर, विकलांग साथियों, लड़कियों ,महिलाओं को आगे लाना है और उनकी सुविधाओं तक पहुंच को सुनिश्चित करना होगा है । उपस्थित अतिथिगणों ने भी अपने संवाद में कहा कि भेदभाव और हिंसा को दूर करने की शुरुआत हमें अपने घर व परिवार से करनी है। खासकर लड़कियों के अंतर को चाहे पसंद से शादी करने,शिक्षा को लेकर के हो काम को लेकर, बाहर आने जाने को लेकर उससे दूर करना है । पोटका क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक और पैदल रैली के माध्यम से गूंज उठी कि विकलांग साथी को पूरा अधिकार दो, महिलाओं ने यह ठाना है हिंसा के विरुद्ध आवाज उठाना है, सेवाओं तक पहुंच बनाएंगे और अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाएंगे , अपनी भागीदारी बढ़ाएंगे । कार्यक्रम का संचालन अंजना देवगम ने किया और इसे सफल बनाने में युवा के सभी साथियों ने सहयोग किया।

Related Articles

Back to top button