जुस्को जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा की बस्तियों में पर्याप्त मात्रा में विद्युत आपूर्ति देगी : सरयू राय
जमशेदपुर। जुस्को द्वारा छायानगर-चंडीनगर, निर्मलनगर, बागुननगर और नामदा बस्ती में शीघ्र विद्युत आपूर्ति प्रदान किया जाएगा। इन चारों बस्तियों में जुस्को द्वारा आधारभूत संरचना का विकास का कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा जिसके बाद यहाँ के इच्छुक निवासी जुस्को से बिजली प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकेंगे। साथ ही मोहरदा मुख्य सड़क से सटे घरों में भी विद्युत आपूर्ति देने की पहल जुस्को द्वारा शीघ्र किया जाएगा। यह जानकारी जुस्को के अधिकारियों ने विधायक सरयू राय को झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड, जमशेदपुर महाप्रबंधक कार्यालय कक्ष में महाप्रबंधक श्रवण कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दी। ज्ञात हो कि जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय ने जुस्को द्वारा लीज क्षेत्र के नागरिकों को विद्युत कनेक्शन देने में मनमानी करने का मामला विधानसभा में उठाया था। जिसके उपरांत जुस्को क्षेत्र के सभी नागरिकों को विद्युत आपूर्ति प्रदान करने के लिए जमशेदपुर के विद्युत महाप्रबंधक की अध्यक्षता में एक कमिटी का गठन किया गया ताकि इसकी जांचकर लीज क्षेत्र के सभी निवासियों को विद्युत आपूर्ति प्रदान की जा सके। आज इस कमिटी की दूसरी बैठक हुई जिसमें जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री सरयू राय शामिल हुए।
बैठक में लीज क्षेत्र के सभी आवासितों को जुस्को से बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई। विगत बैठक के अनुसार मोहरदा क्षेत्र में बिजली उपलब्ध कराने को लेकर सर्वे किया जाना था, जुस्को द्वारा सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। अधिकारियों ने इसकी प्रगति के बारे में विधायक श्री राय और विद्युत महाप्रबंधक को विस्तार से जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि बिजली प्रदान करने के लिए वहाँ जुस्को की संरचना नहीं है। वर्तमान में विजया गार्डेन तक जुस्को की संरचना बनी हुई है। विधायक श्री राय ने कहा कि जबतक सभी स्थलों पर जुस्को की संरचना का विकास नहीं कर लिया जाता है तबतक चरणबद्ध तरीके से मोहरदा क्षेत्र में विद्युत प्रदान किया जाय। विधायक श्री राय ने कहा कि प्रथम चरण में मोहरदा मुख्य सड़क से सटे घरों में विद्युत आपूर्ति देने की पहल करने की बात कही उसके बाद मोहरदा से सटे अन्य बस्ती क्षेत्रों में जुस्को दूसरे चरण में विद्युत आपूर्ति देने के लिए आधारभूत संरचना का विकास किया जाय। विधायक श्री राय ने कहा कि जिन पतली संकरी गलियों में जुस्को की आधारभूत संरचना विकास करने में कठिनाई हो रही है वैसे क्षेत्रों में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की संरचना को हैंडआॅवर लेकर बिजली मुहैया कराये जाने का प्रस्ताव रखा।
पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में लगभग 75 मेगावाट बिजली की आवश्यकता होती है जबकि झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के द्वारा 40-50 मेगावाट बिजली उपलब्ध करायी जाती है। जिसके कारण गर्मी के समय में लोगों को लाॅड शेडिंग से जुझना पड़ता है। विधायक श्री राय ने नागरिकों को लोड शेडिंग से मुक्ति दिलवाने और जीरो कट बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने को लेकर एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव बैठक में रखा जिसे कमिटी के अध्यक्ष सह विद्युत महाप्रबंधक ने भी अपनी सहमती जतायी और इसपर अमल करने की बात कही। श्री राय ने कहा जब बिजली उपलब्धता पर्याप्त न हो तो ऐसी स्थिति में बिजली आपूर्ति पूर्ण करने के लिए जुस्को द्वारा सिंगल प्वाइंट पर गोलमुरी ग्रिड में बिजली दी जाएगी। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की बिजली शाॅर्टेज को पूर्ण करने के लिए जुस्को द्वारा 6.6 केवीए की विद्युत आपूर्ति की जाएगी और लाॅड शेडिंग में भी बिजली कट नहीं होगी। विधायक श्री राय ने कहा कि इसके लिए उन्होंने टाटा स्टील लिमिटेड के वरीय पदाधिकारियों से वार्ता कर ली है। वर्तमान में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा उपभोक्ताओं के लिए 11/400 केवीए जबकि जुस्को द्वारा 6.6/400 केवीए का विद्युत संचरण किया जाता है। जुस्को द्वारा 33 केवीए में विद्युत प्रदान करने पर सहमति बनी है। श्री राय ने कहा कि इसे अमल लाने के लिए सभी नितीगत एवं तकनीकि पहलुओं को सुलझा लेने की बात कही है। नीतिगत पहलुओं को सुलझाने के लिए सचिव स्तर पर एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाने पर सहमति बनी। जिसमें प्रधान सचिव, उर्जा सचिव, जिला के उपायुक्त, विद्युत महाप्रबंधक तथा टाटा स्टील प्रबंधन के लोग मौजुद रहेंगे।
विधायक श्री राय ने जुस्को द्वारा नए विद्युत कनेक्शन के लिए अत्यधिक राशि की मांग करने का मामला उठाया और कहा कि जुस्को द्वारा आधारभूत संरचना विकास करने में लागत राशि भी उपभोक्ता से ही वसूल ली जा रही है। विद्युत महाप्रबंधक ने भी इसपर सहमती जताते हुए नए कनेक्शन शुल्क में जुस्को द्वारा बिजली की आधारभूत संरचना की लागत राशि उपभोक्ताओं से नहीं वसूलने की बात कही। बैठक में विधायक श्री राय ने जुस्को द्वारा पुराने उपभोक्ताओं से बैंलेंस मनी और सिक्युरिटी मनी के नाम पर बिजली बिल में शुल्क जोड़ने और भुगतान नहीं करने पर कनेक्शन काटने जैसी शिकायत की भी बात उठायी। श्री राय ने कहा कि पुराने उपभोक्ताओं से सिक्युरिटी मनी की मांग करना गलत है। उन्होंने कहा कि जुस्को के वरीय अधिकारियों से बात कर इसपर रोक लगायी जाय।
विधायक श्री राय ने गोलमुरी के केबुल टाऊन और केबुल बस्ती के प्रत्येक घरों को अलग-अलग बिजली प्रदान करने की बात कही। वर्तमान में यहाँ सिंगल प्वाइंट पर बिजली आपूर्ति की जाती है। विधायक श्री राय ने शहर के सभी हाईमास्ट लाइटों में जुस्को का विद्युत संयोजन करने तथा काशीडीह, बाराद्वारी, नीतिबाग काॅलोनी, स्लैग रोड, केबुल टाउन आदि क्षेत्रों में पर्याप्त स्ट्रीट लाइट लगाने लगाने की बात भी कही। वर्तमान में इन क्षेत्रों में पर्याप्त स्ट्रीट लाइट नहीं होने के कारण गलियों मे अंधेरा रहता है। बैठक में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री सरयू राय, झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड, जमशेदपुर के महाप्रबंधक श्रवण कुमार, कार्यपालक अभियंता, जुस्को के प्रतिनिधि, जमशेदपुर अक्षेस के प्रतिनिधि, विधायक सरयू राय के निजी सचिव सुधीर सिंह के साथ ही अन्य पदाधिकारीगण मौजुद थे।