CorporateCRIMEFeaturedJamshedpurJharkhand

जुस्को के कार्य का किया बाबुडीह के लोगो ने विरोध की वीडियो बनाने के दौरान जुस्को के लोगो के साथ की धका मुक्की किया देखे वीडियो


जमशेदपुर;सिदगोडा थाना अंतर्गत बाबूडीह चौक के पास पुराने पार्किंग मे जुस्को के द्वारा बन रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के कार्य को वहाँ के स्थानीय लोगो ने बंद करवा दिया उनलोगो ने कंपनी के लोगो पर आरोप लगाया की कंपनी से पिछले कई बार वार्ता हो चुकी थी इस जगह पर 200×200 का जगह पूजा स्थल और अन्य कार्यक्रमो के लिए कंपनी ने देने की बात कही थी बावजूद उसके अभी तक बस्ती के लोगो को कंपनी के द्वारा जगह नही दिया गया और चारदीवारी कर घेराबंदी का कार्य करवाया जा रहा था जिसका वहाँ के स्थानीय लोगो ने विरोध कर कंपनी के लोगो के साथ सुनील यादव नामक युवक ने धक्का-मुक्की की और वीडियो बनाने के दौरान एक कर्मचारी का मोबाइल छीनने की भी कोशिश की जिसके बाद लोगो ने बीच बचाओ कर वहाँ से युवक को हटाया और मामले को शांत करवाया इस दौरान कुछ आसमाजिक तत्वो द्वारा पथराव भी करने की कोशिश की गयी वही घटना स्थल पर पहुँचे भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन यादव ने जुस्को द्वारा हो रहे कार्य को बंद करवाया और कहा की पार्किंग बने गाडी अच्छे से लगे हम भी यही चाहते है लेकिन जब तक दुर्गा पूजा का स्थान स्पष्ट नहीं हो जाता तब तक यह काम नहीं होगा और उन्होंने कहा की टाटा स्टील के अधिकारियों को अपने बात पर अडिग रहने की नसीहत भी दी आपको बात की बीते कई सालों से बाबूडीह मे कई जगहो पर पानी की समस्या चली आ रही थी जिसके बाद विधायक सरयू राय ने सभी क्षेत्रों में जुस्को द्वारा पानी का कनेक्शन देने को लेकर उपायुक्त कार्यालय में कुछ माह पहले बस्ती के लोगों के साथ धरना प्रदर्शन भी किया था जिसके बाद यहां पर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य शुरू किया गया था ताकि वहां के आसपास के लोगों को आसानी से पानी मुहैया कराया जा सके वही भारतीय जन मोर्चा के मंडल अध्यक्ष विनोद यादव ने कहा की विपक्ष के कुछ लोगो विकास के कार्यो को पचा नही पा रहे है इसलिए इस विकास के काम को नही होने देना चाहते उन्होंने यह भी आरोप लगाया हैं की उस पार्किंग मे कुछ बस्ती की गाड़िया और कुछ बाहर की गाड़िया लगती है जिससे वहाँ के कुछ लोग वसूली का काम करते है इसलिए उनलोगो के पेट मे यह दर्द हो रहा है ताकि काम बंद हो जाने उनकी गाड़ियो को खडा करने के लिए जगह भी मिल जायेगा और उनकी कमाई भी नही रुकेगी फिलहाल वाटर प्लांट का काम स्थानीय लोगो ने विरोध कर बंद करा दिया है

Related Articles

Back to top button