FeaturedJamshedpurJharkhandNational

जुगसलाई स्टेशन रोड में निशुल्क मॉडलिंग वर्कशॉप का आयोजन


जमशेदपुर में लगातार मॉडलिंग का प्रचलन बढ़ता ही चला जा रहा है। इसी के मद्देनजर जुगसलाई स्टेशन रोड में विशाल मेगा मार्ट गुलाटी रेस्टोरेंट के तत्वाधान में निशुल्क मॉडलिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस आयोजन में शहर के मशहूर कलाकार सभी दिग्गज महिलाएं, एवं गायक और शहर की सभी सम्मानित कलाकारों की उपस्थित रही। इस कार्यक्रम के माध्यम से शहर में उभरते हुए मॉडलिंग के स्किल्ड को निखारने का काम किया गया, और बच्चों के अंदर आत्मविश्वास भरकर जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य में आने वाली बातों को बताया गया। इस कार्यक्रम चंद वर्मा, एवं पी वंदना, के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में रैंप वॉक मुख्य आकर्षण का केंद्र था। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पी वंदना ,चाद वर्मा , रम्यता प्रफुल्ल, आशा सिंह, सत्यजीत सिंह ,वसीम आलम ,रंजना शर्मा, सना, पल्लवी इत्यादि शामिल रहेl

Related Articles

Back to top button